लाहौर: पाकिस्तान ने मंगलवार को अजहर अली के स्थान पर बाबर आजम को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बाबर पाकिस्तान की वनडे और टी-20 के कप्तान पहले से ही हैं. वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 26-30 दिसंबर को माउंट माउंगनुई और दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में तीन-सात जनवरी के बीच खेला जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार शाम को अजहर के साथ मुलाकात करने के बाद इस बात की पुष्टि की. अजहर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी की थी.

मनी ने कहा, "बाबर आजम को काफी कम उम्र में ही भविष्य के कप्तान के तौर पर पहचान लिया गया था. उन्हें तैयार करने क्रम में उन्हें वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं."

मनी ने कहा कि बाबर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है. मनी ने कहा, "हम भविष्य की तरफ देख रहे हैं. यह हमारे लिए सही है कि अब हम उन्हें कप्तान नियुक्त करें."