मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बाबर आजम ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार दिया. सिर्फ 43 रनों के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद बाबर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए. इसके साथ ही बाबर 2018 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (67.95) औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं बाबर
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर के नाम छठे मैच में 114.00 की औसत से 684 रन हो गए हैं. इस दौरान बाबर के बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बाबर पहले बल्लेबाज़ हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में अब बाबर के नाम 27* मैच में 46.80 की औसत से 1,919 रन हो गए हैं. टेस्ट में बाबर के नाम पांच शतक और 14 अर्धशतक हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में पहले दिन हुआ सिर्फ 49 ओवर का खेल
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में खराब मौसम और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 49 ओवर का ही खेल हो सका. इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. बाबर आज़म 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-
Eng vs Pak 1st test: बाबर और मसूद ने पाक को संभाला, पहले दिन हुआ सिर्फ 49 ओवर का खेल