Commonwealth Games 2026 Australia: साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर अब संशय की स्थिति देखने को मिल रही है. विक्टोरिया सरकार ने बजट के बढ़ने की वजह से अब इन गेम्स की मेजबानी करने से मना कर दिया है. वहां की सरकार की तरफ से 18 जुलाई को दी गई जानकारी में बताया गया कि इन गेम्स के आयोजन का बजट दुगना होने की वजह से हम इसकी मेजबानी करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में 20 से अधिक इवेंट का आयोजन किया जाना है, जिसमें 5 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने आयोजन को लेकर इंकार के अपने फैसले के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हमें पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने इसकी मेजबानी सौंपे जाने को लेकर संपर्क किया था.


प्रीमियर ने आगे कहा कि जब हमें इसकी मेजबानी पिछले साल मिली थी तो उस समय इन खेलों के आयोजन में अनुमानित खर्च लगभग 15 हजार करोड़ रुपए था, लेकिन जब हमने इसके आयोजन की तैयारी शुरू की तो अब मौजूदा खर्च बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. इसलिए हमने इसका आयोजन नहीं करने का फैसला लेते हुए इस फैसले के बारे में फेडरेशन को भी बता दिया है. हम कई कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं. हम स्कूल और हॉस्पिटल के पैसे कम करके आयोजन नहीं कर सकते.


फेडरेशन ने फैसले को लेकर व्यक्त की निराशा


अब तक 5 बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका ऑस्ट्रेलिया के इस तरह से अचानक आयोजन को लेकर असमर्थता व्यक्त करने से कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने भी निराशा व्यक्त की है. विक्टोरिया सरकार के फैसले को लेकर फेडरेशन ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लेने से पहले हमें कोई जानकारी नहीं दी. जून में बैठक के दौरान बजट 15 हजार करोड़ रुपए था, जो अब दुगना बताया जा रहा है. हम सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जल्द इसपर कोई फैसला लेंगे.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: धोनी के गैराज में थी शोरूम से ज्यादा बाइक, हुआ है चौंकाने वाला खुलासा