World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से मात दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने 107 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई.

पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए. कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिय. वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए. वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा. फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान को 4 मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. पाकिस्तान का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है.