SA vs AUS 2nd T20: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 12 अगस्त को डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में एक बेहद दुर्लभ और हैरान करने वाली घटना देखने को मिली, जब गेंद सीधे स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां गिरी ही नही. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, गिल्लियां न गिरने पर बल्लेबाज आउट नही करार दिया जाता, और इस मुकाबले में यही हुआ.

तेज रफ्तार गेंद, फिर भी बच गए बल्लेबाज

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर के दौरान हुई. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने ऑफ-स्टंप पर एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल ओवेन ने लॉफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूक गए. गेंद सीधी जाकर स्टंप से टकराई लेकिन फिर भी गिल्लियां अपनी जगह पर टिकी रही.

कॉर्बिन बॉश खुद भी इसे देखकर हैरान रह गए. उनके साथी खिलाड़ी रयान रिकेलटन और रासी वैन डेर डुसेन को भी यकीन नहीं हुआ कि विकेट कैसे नहीं गिरा. हालांकि, किस्मत का यह साथ मिचेल ओवेन ज्यादा देर तक नहीं ले सके और 13 गेंदों में 8 रन बनाकर क्वेना मफाका की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.

कॉर्बिन बॉश का शानदार स्पेल

कॉर्बिन बॉश ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और अपने स्पेल में उन्होंने सिर्फ 20 रन ही खर्च किए. बॉश ने इस दौरान मिचेल मार्श, बेन ड्वार्शुइस और एडम जम्पा के विकेट अपने नाम किए. अगर ओवेन का विकेट भी उन्हें मिल जाता, तो यह उनका चौथा शिकार होता.

ब्रेविस का तूफानी शतक

मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो बने सिर्फ 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें "बेबी ऐबी" के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 शानदार गगनचुंबी छक्के लगाए.ब्रेविस की यह पारी साउथ अफ्रीका की टी20I हिस्ट्री का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.

मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 218/7 रन बना दिए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई.  इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला सीरीज का विजेता तय करेगा.