भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से खेलों पर असर पड़ना शुरू हो गया है. कोरोना वायरस की वजह से एथेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फेडरेशन कप से विदेशी खिलाड़ियों के नाम हटाने का फैसला किया है. 24वें फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स में इससे पहले ईरान, इराक, बांग्लादेश और श्रीलंका के एथलीटों को आमंत्रित किया गया था.
लेकिन कोरोना वायरस को लेकर हालात के चलते एथलेटिक्स संघ ने अपने फैसले को बदल दिया है. खेल मंत्रालय द्वारा जो एडवाइजरी भेजा गया वो मिलने के बाद ही एथलेटिक्स संघ ने सभी विदेशी खिलाड़ियों के फेडरेशन कप में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है.
फेडरेशन कप का आयोजन 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल के बीच मे पटियाला में होगा. इसके साथ ही भारत के जो एथलीट्स टोक्यो ओलिंपिक में क्वालीफाई करने के लिए मेहनत कर रहे है उनके लिए इंडियन ग्रा प्री एक और दो इवेंट का आयोजन पंजाब के संगरूर किया में किया जाएगा.
वही इंडियन ग्रा प्री 3 का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा. ये सभी इवेंट्स भारतीय एथलीटों की तैयारी में मदद करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं. एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने कहा कि सभी इवेंट्स का आयोजन खेल मंत्रालय की हिदायतों के हिसाब से किया जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी: फाइनल मैच के आखिरी दिन मैदान में दर्शकों की एंट्री नहीं
IND Vs SA: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सीरीज के बाकी मुकाबले, टिकटों के पैसे वापस होंगे