Asian Indoor Athletics Championships: कज़ाख़स्तान में चल रहे एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के जस्विन एल्ड्रिन (Jeswin Aldrin) ने नया कीर्तिमान रचा है. यहां लंबी कूद प्रतियोगिता में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने इस इंडोर इवेंट में 7.97 मीटर लंबी छलांग लगाई.

जस्विन ने यह बड़ी छलांग लगाते हुए अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को सुधारा है. बीते शुक्रवार ही उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 7.93 मीटर लंबी छलांग लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रेम कुमार के नाम था, जिन्होंने 2016 के सत्र में 7.92 मीटर लंबी छलांग लगाई थी. 2022 में मुरली श्रीशंकर ने भी वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप में इतनी ही लंबी छलांग लगाई थी.

फाइनल में लगाई दो लीगल जंपतमिलनाडु के इस 21 वर्षीय युवा एथलीट ने फाइनल मुकाबले में 6 में से केवल दो लीगल जंप लगाई. इनमें एक 7.82 मीटर रही और दूसरी 7.97 मीटर रही. वह बेहद करीब से गोल्ड मेडल चूक गए. यहां चीनी ताईपे के लिन यू-टेंग ने 8.02 मीटर की लंबी कूद लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं चीन के झांग मिंगकुन ने 7.92 मीटल लंबी छलांग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जस्विनजस्विन एल्ड्रिन लंबी कूद के लिए बेहद पेशनेट एथलीट हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी ट्रेनिंग और टूर्नामेंट्स से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस स्पोर्ट्स के अलावा उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर अन्य कोई तस्वीर नज़र नहीं आती है. उनकी इस हालिया उपलब्धि के बाद उनसे ओलंपिक गेम्स तक और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

Aakash Chopra: हिंदी के बेस्ट कमेंटेटर में से एक आकाश चोपड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह रहे फ्लॉप, IPL में भी नहीं चला बल्ला