इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय तीरंदाजी टीम को कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में ईरान से 153-155 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम मेडल की रेस से बाहर हो गई.

इस इवेंट के पहले सेट में ज्योति सुरेखा वीनम और अभिषके वर्मा की भारतीय जोड़ी ने 39-38 से जीत हासिल की. लेकिन दूसरे सेट में गुरबानी फरेश्ते और महोबी मेतबोई निमा की ईरान की टीम ने 39-39 से स्कोर बराबरी रखा.

भारतीय टीम तीसरे सेट में 37-40 से पिछड़ गई जबकि ईरान ने चौथे सेट में भारत को 38-38 की बराबरी पर रोक 155-153 से मैच अपने नाम कर लिया.

एशियन गेम्स के छठवें दिन भारत की शुरुआत ठीक रही थी और सुबह ही दो गोल्ड मेडल भारत के हिस्से आ गए थे. लेकिन इसके बाद भारत के लिए निराशा का दौर शुरू हुआ. पहले कबड्डी में भारतीय महिला टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा, उसके बाद बैंडमिटन और जिमनास्टिक्स में भी भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए.