एशियन गेम्स 2018, Day 8: 10,000 मीटर स्पर्धा में गोविंदन को ब्रॉन्ज
एजेंसी | 26 Aug 2018 06:37 PM (IST)
गोविंदन ने 29 मिनट और 44.91 सेकेंड में इस स्पर्धा को पूरा कर तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज हासिल किया.
जकार्ता: भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तमिलनाडु के निवासी गोविंदन का एशियाई खेलों में यह पहला पदक है. गोविंदन ने 29 मिनट और 44.91 सेकेंड में इस स्पर्धा को पूरा कर तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज हासिल किया. बहरीन के हसन चानी ने 28 मिनट और 35.54 सेकेंड का समय लेकर इस स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया है. चानी के हमवतन अब्राहम चेरोबन ने 29 मिनट और 00.29 सेकेंड में स्पर्धा पूरी कर रजत पदक अपने नाम किया.