Asian Games 2018, Day 7: स्क्वॉश में जोशना चिनप्पा को मिला ब्रॉन्ज मेडल
neerajkumar | 25 Aug 2018 04:00 PM (IST)
जकार्ता: इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज सातवां दिन है. जहां भारत को आज दो मेडल मिल चुके हैं. भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला है. चिनप्पा को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम ने 3-1 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल तक सीमित कर दिया. चिनप्पा अगर यह मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचते ही वह कम से कम सिल्वर मेडल की दावेदार बन जातीं. फाइनल में सिवासांगरी को हमवतन निकोल एन डेविड से भिड़ना होगा. इस तरह इस स्पर्धा का गोल्ड और सिल्वर मलेशिया की झोली में जाना तय है. निकोल ने भारत की ही दीपिका पल्लीकल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है.