इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज सातवां दिन था. स्क्वाश सिंगल्स स्पर्धा में अभियान तीन कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ जिसमें सौरव घोषाल, दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए. वहीं एथेलेटिक्स की बात करें तो अंडर 20 की वर्ल्ड चैंपियन हिमा दास 400 मीटर की रेस में क्वालिफाई कर चुकी हैं तो वहीं भारत के तजिन्दरपाल सिंह तूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत को शनिवार सातवें दिन 7वां गोल्ड तजिन्दर ने ही दिलाया. भारत के अब कुल 29 मेडल हो चुके हैं जिसमें 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं.
Asian Games 2018, Day 7 Updates
Women's Hockey तीन मिनट में हुए तीन गोल, भारत में दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदा.
ATHLETICS तजिंदर पाल ने जीता भारत के लिए 7वां गोल्ड, शॉटपुट में रचा इतिहास, फेंका 20.75m का थ्रो.
ATHLETICS तजिंदर पाल ने फाइनल मुकाबले में बनाया गेम रिकॉर्ड, फेंका 20.75m का थ्रो.
ATHLETICS चौथी कोशिश में तजिंदर ने 19.96m का थ्रो फेंका, फिलहाल टॉप पर हैं.
ATHLETICS तजिंदर पाल फिलहाल टॉप पर चल रहे हैं. यहां मेडल मिलने की उम्मीद है.
Women's Hockey भारत की तरफ से नवनीत ने किया पहला गोल, भारत 1-0 से आगे.
HOCKEY पूल बी में महिलाओं के हॉकी मुकाबले में भारत की टक्कर दक्षिण कोरिया से.
ATHLETICS सरिता सिंह को हैमर थ्रो के फाइनल में मिला पांचवा स्थान. फेंका 62.03m का थ्रो.
ATHLETICS सरिता सिंह ने अपनी तीसरी कोशिश में 62.03m थ्रो फेंका. फिलहाल चौथे स्थान पर चल रहीं हैं.
SQUASH भारत को मिला तीसरा ब्रॉन्ज मेडल, सौरभ घोषाल को हांगकांग के खिलाड़ी ने 3-2 से दी मात. सेमीफाइनल में सौरभ घोषाल को हार मिली है.
SQUASH सौरभ घोषाल अपना दूसरा सेट हार गए. मुकाबला 2-2 से बराबरी पर चल रहा है.
BADMINTON मेन्स डबल राउंड ऑफ 16 में मनु अत्री और सुमित रेड्डी को चीन के खिलाड़ियों ने 13-21, 21-17, 23-25 से हरा दिया.
SQUASH पुरूष सिंगल मुकाबले में सौरभ घोषाल अपना पहला सेट हार गए. लेकन मुकाबले में वो अभी भी 2-1 से आगे चल रहे हैं.
SQUASH पुरूष सिंगल में सौरभ घोषाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके सामने हांगकांग के खिलाड़ी हैं. फिलहाल सौरभ 2-0 से आगे चल रहे हैं.
BADMINTON पहला गेम हारने के बाद मनु अत्री और सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने चीनी खिलाड़ियों के साथ मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया है.
SQUASH स्कॉव्श महिला सिंग्लस के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की जोशना चिनप्पा को मलेशिया की खिलाड़ी ने 1-3 से हरा दिया. इसी तरह उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा. आज के दिन भारत का ये दूसरा मेडल है.
SQUASH भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल वूमेन सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं. यह भारत का सातवें दिन पहला पदक है. दीपिका को सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल एन डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर ब्रॉन्ज तक ही सीमित कर दिया. बता दें कि दीपिका भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं.
BADMINTON सिंधु ने पहला सेट बड़ी ही आसानी से 21-12 से जीत लिया है. पहले सेट के दौरान मेजबान देश की तुनजुंग उनके मुकाबले कहीं खड़ी दिखाई नहीं दी.
BADMINTON मेडल के लिए भारत की उम्मीद पी वी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है. सिंधु अपने विरोधी के खिलाफ पहले सेट में 17-11 की बढ़त बनाए हुए हैं.
BADMINTON - भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सफर सातवें दिन थम गया. भारत के इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों को मेन्स सिंगल इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा.
ARCHERY - भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे ने 6-2 से मात दी.
BADMINTON - बैडमिंटन में भारत के लिए अच्छी खबर है. भारत की स्टार खिलाड़ी साइना ने मेजबान देश की फिरतियानी को 21-6, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
ATHLETICS - भारत के धावक मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Shooting - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए अनीश और शिवम. भारत के हिस्से आई निराशा.
ARCHERY - भारतीय टीम ने आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मेन्स टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वियतनाम को 5-3 से हराया.
Shooting - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के अनीश और शिवम ने हिस्सा लिया. क्वालिफिकेशन राउंड में अनीश तीसरे, तो शिवम 11वें पायदान पर रहे.
बता दें कि एशियन गेम्स के 6 दिन खत्म होने के बाद भारत पदक तालिका में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ कुल 25 मेडल जीतकर 8वें पायदान पर है. 66 गोल्ड समेत कुल 139 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर कायम है.