जकार्ता: भारत की अनुभवी निशानेबाज हिना सिद्धू ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को छठे दिन निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता हिना ने फाइनल में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
इस स्पर्धा में शामिल किशोर निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनु भाकर पदक नहीं जीत पाईं. उन्हें 176.2 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ. हीना ने 10.8 पॉइंट्स का पहला निशाना लगाया. दूसरे शॉट में में वह कोई कमाल नही दिखा सकी और इसी के साथ वह 219.2 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं. इस स्पर्धा के फाइनल में स्टेज-1 के बाद मनु 106.7 अंकों के साथ पांचवें और हीना 106.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थीं. ऐसे में दो-दो निशानों के बाद खिलाड़ियों का एलिमिनेशन स्तर शुरु हुआ. 12 निशानों के बाद हीना 117.1 एंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गईं और मनु 116.3 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं.
मनु ने दो और निशाने लगाने के बाद 147.0 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं और हीना ने अच्छा प्रदर्शन कर 148.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. भारतीय किशोर निशानेबाज मनु 18 निशानों के बाद पांचवें स्थान पर रहकर स्पर्धा से बाहर हो गईं. हीना ने 178.3 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया और वह अब भी पदक की दौड़ में शामिल थीं. राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड विजेता सिद्धू ने 20 निशानों के बाद 198.8 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. हालांकि, वह इससे आगे नहीं बढ़ पाईं और 22 निशानों के बाद तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज के साथ स्पर्धा से बाहर हो गईं. क्वालिफिकेशन में हीना को 571 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल हुआ था, वहीं मनु 574 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थीं. एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना का यह पहला ब्रॉन्ज मेडल है. उन्होंने इससे पहले 2010 में टीम स्पर्धा में रजत और 2014 में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.