Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा बदलाव सामने आया है. अब तक फैंस टूर्नामेंट को JIOHotstar पर देखते आए थे, लेकिन इस बार उन्हें वहां निराशा हाथ लगेगी. हॉटस्टार की जगह लाइव स्ट्रीमिंग का नया ठिकाना तय हो चुका है.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
एशिया कप 2025 की डिजिटल स्ट्रीमिंग अब Sony LIV पर होगी. पिछले साल नवंबर में Sony ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से लंबी अवधि के लिए टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदे थे. इस करार के तहत 2024 से 2031 तक होने वाले सभी एशियन टूर्नामेंट्स के डिजिटल और टीवी ब्रॉडकास्टिंग अधिकार सोनी को मिल गए हैं. सोनी ये डील 170 मिलियन डॉलर में तय की थी.
इस डील में पुरुषों के अलावा महिलाओं का एशिया कप, अंडर-19 और इमर्जिंग टीम्स के मुकाबले भी शामिल हैं. यानी, आने वाले सात साल तक क्रिकेट फैंस को एशिया कप देखने के लिए Sony LIV ही डाउनलोड करना पड़ेगा.
टीवी पर कहां देख पाएंगे मैच?
फैंस को टीवी पर भी बदलाव का सामना करना पड़ेगा. अब तक एशिया कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होता था, लेकिन इस बार Sony Sports Network के चैनल्स मैच दिखाएंगे. यानी टीवी से लेकर मोबाइल तक, दर्शकों को नया नेटवर्क अपनाना पड़ेगा.
फैंस की परेशानी
इस बदलाव से दर्शक खुश नहीं दिख रहे. सोशल मीडिया पर कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने पहले से ही हॉटस्टार का वार्षिक पैक लिया हुआ है और अब उन्हें Sony LIV का सब्सक्रिप्शन भी खरीदना पड़ेगा. कई फैंस का कहना है कि अचानक हुए इस बदलाव से उनका पैसा और समय दोनों खराब हुआ है.
भारत के मैच कब-कब?
टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अबुधाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी. वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा. भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा.
फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जहां एशिया की दो सबसे दमदार टीमें आमने-सामने होंगी.