2020 T20 विश्वकप में इस विकेटकीपर को खेलते देखना चाहते हैं आशीष नेहरा
विराट ने कहा, ''वह पूरी तरह से फिट हैं और सभी तरह के फिटनेस टेस्ट को पास कर रहे हैं. वह हर संभव तरीके से टीम में बेहतरीन योगदान कर रहे हैं. अगर आप श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज को देखें, तो उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है और इस सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.''
नेहरा से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद भी धोनी के समर्थन में आ खड़े हुए थे. विराट ने अंतिम टी20 के बाद धोनी का बचाव करते हुए कहा था कि, ''अगर मैं 3 बार फेल हो जाऊंगा, तो फिलहाल मुझ पर कोई भी उंगली नहीं उठाएगा क्योंकि मैं अभी 35 पार नहीं हूं.''
नेहरा ने इससे आगे कहा, ''वह खुद के और देश के प्रति बेहद ईमानदार हैं, इसलिए उसे खेलना चाहिए. मैं तो उसे 2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी देश के लिए खेलते देखना चाहता हूं.''
इसके अलावा नेहरा ने कहा,''मैं ये नहीं कह रहा कि वह खेलता है और परफॉर्म नहीं करता. अगर वह परफॉर्म नहीं कर रहा होगा तो वो ऐसा बंदा है जो हाथ उठाकर कहेगा कि मैं रिटायर हो रहा हूं. लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि हमें एमएस धोनी को उनकी क्रिकेट खेलने छोड़ देना चाहिए.''
नेहरा ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, 'हर घर में आपको बुजुर्गों की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि अगले दो-तीन साल या जबतक धोनी का शरीर साथ देगा, वो खेलेगा. क्रिकेट शर्तों का खेल है और इसमें परफॉर्म करना आसान नहीं होता है. अगर ऐसा मेरे दिमाग में होता या मैं कोच या कप्तान होता तो मैं उसके सिर पर बैठ जाता कि उसे खेलना ही है.'
न्यूज़ीलैंड के साथ घरेलू सीरीज़ खत्म होने के बाद टीम इंडिया को हाल ही में अलविदा कहने वाले आशीष नेहरा ने अब धोनी की टीम में मौजूदगी पर अपनी राय ज़ाहिर की है.
धोनी के खराब प्रदर्शन के बाद सबसे पहले अजीत अगरकर और वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को युवाओं के लिए जगह छोड़ने की सलाह तक दे डाली.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धोनी की धीमी बल्लेबाज़ी के बाद आलोचकों के मुंह एक बार फिर खुल गए.