जन्मदिन विशेष: 38 के हुए आशीष नेहरा, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया कोई भारतीय गेंदबाज
आशीष नेहरा, भारतीय क्रिकेट टीम का वो चेहरा जो सालों तक चोट की वजह से टीम से गायब रहता है. और जब लोगों को ये लगने लगता है कि आशिष ने शायद क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया है तो अचानक खबर आती है कि नेहरा अब फिट हैं और टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. जी हां नेहरा की शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि वो कभी हार नहीं मानते हैं. सौजन्य: AFP
नेहरा के क्रिकेट करियर के आंकड़ों की बात की जाए तो, उन्होंने अब तक 120 वनडे खेलें हैं, जिसमें 157 विकेट अपने नाम किए हैं. नेहरा ने 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किए. 26 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में नेहरा के नाम 34 विकेट हैं और आईपीएल के 87 मैचों में नेहरा ने 106 विकेट अपने नाम किए हैं. सौजन्य: AFP
आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. नेहरा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो सन् 2000 से पहले डेब्यू करने के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं. सौजन्य: AFP
आपको बता दें कि, नेहरा भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में दो बार 6 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने ये कारनामा एक बार इंग्लैंड और एक दफा श्रीलंका के खिलाफ किया. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने साल 2003 के वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. सौजन्य: AFP
दिल्ली में पैदा होने वाले इस दिग्गज गेंदबाज़ का आज जन्मदिन है. नेहरा आज 38 साल को हो गए हैं. उम्र भले ही बढ़ रही हो लेकिन नेहरा के क्रिकेट खेलने के जुनून में कोई कमी देखने को नहीं मिलती. फिलहाल नेहरा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं. सौजन्य: AFP