एशेज सीरीज: इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार 18 साल बाद एशेज का खिताब बचाने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, लेकिन दोनों टीमों के बीच स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बड़ा अंतर बनकर सामने आए. इस सीरीज में स्मिथ के बल्ले का जलवा रहा और उन्होंने एशेज में 110 के औसत से चार मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए. चोट की वजह से स्मिथ तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ को प्रतिष्ठित काम्पटन-मिलर मेडल से नवाजा गया. खास बात यह है कि स्मिथ लगातार दूसरी बार यह मेडल हासिल करने में सफल रहे हैं. आस्ट्रेलिया को हालांकि द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में 135 रनों की हार का सामना करना पड़ा.
स्मिथ ने लगाए तीन शतक
स्मिथ ने इस सीरीज में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए. सात पारियों में उन्होंने 144, 141, 92, 211, 82 और 23 का स्कोर खेला. वह किसी एक एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. स्मिथ के अलावा डान ब्रैडमैन ने 1930 में 974 रन, वाली हेमंड ने 1928 में 905 रन, मार्क टेलर ने 1989 में 839 रन, ब्रैडमैन ने 1936 में 810 रन बनाए हैं.
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "इंग्लैंड में बीते दो महीने शानदार रहे. यहां बेहतरीन क्रिकेट खेली गई. मुझे टीम के लिए परफार्म करने का गर्व है. इस सीरीज से कुछ बेहतरीन खिलाड़ी निकले. मैथ्यू वेड ने साबित किया कि वह काफी कठिन मिट्टी से बने हैं और इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर बेहतरीन खोज रहे. आर्चर ने आईपीएल के बीते सीजन में संकेत दिखा दिए थे. वह स्पेशल टैलेंट हैं और उनका भविष्य काफी शानदार है."
ICC Test Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मिथ का जलवा बरकरार, कमिंस भी आगे निकले
Test Championship: पहले नंबर पर कायम है टीम इंडिया, जानिए बाकी टीमों का हाल