आईपीएल 2020 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को अबुधाबी के मैदान में आसानी से 7 विकेट से हराया. पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. हालांकि गेल को तीसरी बार भाग्य का साथ नहीं मिला और वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए. नर्वस नाइंटीज का शिकार बने गेल आउट होने के बाद बेहद गुस्सा हो गए. इस दौरान उन्होंने अपना बल्ला बीच मैदान में जोर से फेंका.

Continues below advertisement

क्रिस गेल की इस हरकत पर मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. गेल आईपीएल के आचार संहिता तोड़ने के दोषी पाए गए हैं. उन्हें मैच फीस की 10 फीसदी रकम जुर्माने के तौर पर देनी होगी. हालांकि, 99 रन बनाने के बावजूद क्रिस गेल इसे शतक मानते हैं. पंजाब की पारी खत्म होने के बाद गेल ने कहा कि उनकी यह पारी शतक से कम नहीं है.

Continues below advertisement

टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इसके साथ ही गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के हो गए. टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

गेल जब राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए थे, तो वो इस मुकाम को हासिल करने में सात छक्के दूर थे. ऐसे में गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की 5वीं गेंद पर अपने करियर का 1000वां छक्का जड़ा. राजस्थान के खिलाफ गेल ने अपनी पारी में कुल आठ छक्के मारे. टी-20 क्रिकेट में गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं.

IPL 2020: इस सीजन में केएल राहुल ने पार किया 600 रनों का आंकड़ा, विराट कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी

IPL 2020: राजस्थान Points Table में 5वें स्थान पर पहुंचा, चेन्नई छोड़ सभी टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का मौका