नई दिल्ली: कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैल चुका है ऐसे में सभी अहम खेल टूर्नामेंट्स को अभी तक रद्द कर दिया गया है जिससे न तो दर्शक मैदान पर पहुंच पाए और न ही वायरस फैले. इस दौरान क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल के सभी अहम इवेंट्स को कैंसिल किया जा चुका है जहां अब इस लिस्ट में चेस भी जुड़ चुका है. बुंडेसलीगा चेस में पांच बार वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद जो एससी बैडेन के लिए खेल रहे थे फिलहाल वो जर्मनी में हैं जहां अब इस इवेंट को भी कैंसिल कर दिया गया है.


सोमवार को विश्वनाथन जर्मनी से घर लौटने वाले थे लेकिन अब कोरोना की वजह से उन्हें जर्मनी में ही रूकना पड़ रहा है. ऐसे में वो अब एक हफ्ते के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. यहां भारत में उनकी पत्नी अरूणा से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की जहां वो चिंता में नजर आईं.


उन्होंने कहा कि, '' मुझे काफी डर लग रहा है कि वो वहां हैं. लेकिन मैं इस बात से भी खुश हूं कि उनकी कंडिशन अच्छी है. मैं इस बात को काफी मिस कर रही हूं कि जब वो यहां थे तो हम उन्हें अच्छा खाने, और हाथ धोने के लिए बोलते थे. मैं बस आशा करती हूं कि वो इस महीने के अंत तक भारत वापस आ जाएं.''


बता दें कि आनंद भी अपने परिवार को मिस कर रहे हैं और वो ज्यादातर इंटरनेट पर दोस्तों के साथ चैट करते हैं. वो अपने बेटे अखिल और अरूणा के साथ वीडियो चैट भी करते हैं. वहीं आनंद अपने समय को काटने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.