बैंगलोर: आईपीएल साल 2019 का सीजन 12 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किसी बुरे सपने जैसा था. टीम ने इस सीजन अभी तक का सबसे घटिया प्रदर्शन किया है. 14 मैचों में टीम को मात्र 5 जीत ही मिल पाई और टीम 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही. इसी को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने टीम पर तंज कसा है.

विजय माल्या ने कहा कि, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम हमेशा कागजों पर अच्छी रही है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोयनिस और शिमरॉन हेटमायर व टिम साउदी जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी बेंगलोर का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा.

माल्या ने ट्वीट कर कहा, "इस टीम के पास अच्छी लाइनअप थी लेकिन यह केवल पेपर पर ही नजर आई." बैंगलोर को आईपीएल के 12वें सीजन में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम ने इसके बाद पांच मैच जीते थे.

बैंगलोर के कप्तान कोहली ने अपने फैंस के लिए एक भावुक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आपके समर्थन और प्यार के लिए सबको धन्यवाद. फैंस, ग्राउंड स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ वादा करें कि अगले साल मजबूती के साथ वापसी करेंगे."