नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. करोड़ों में बिकने के एक दिन बाद ही मैक्सवेल ने बिगबैश लीग में धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 83 रन ठोक दिए. मैक्सवेल मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ दिन ब्रेक पर थे. मैदान पर वापस लौटते ही इस बल्लेबाज़ ने अपने तूफानी अंदाज़ में गेंदबाज़ों की बखियां उधेड़ दी. मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए ये पारी खेली.

23 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक इस तूफानी पारी में मैक्सवेल ने सिर्फ 23 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर अपने सबसे तेज़ अर्धशतक की बराबरी कर ली. इस पारी के दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले. मैक्सवेल की इस तूफानी पारी के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया.

फिर पंजाब से खेलेंगे मैक्सवेल मैक्सवेल इससे पहले भी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेल चुके हैं. वो तीन साल के बाद एक बार फिर पंजाब की टीम की तरफ से खेलते दिखाई देंगे. मैक्सवेल इससे पहले 2014 से लेकर 2017 तक पंजाब की टीम में खेल चुके हैं. 2018 में वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेले थे और 2019 में उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि दिल्ली की टीम ने इस बार के ऑक्शन में मैक्सवेल को अपनी टीम में लेने के लिए पंजाब की टीम को कड़ी टक्कर दी , लेकिन प्रीति ज़िंटा की पंजाब तो जैसे मन बनाकर आई थी कि चाहे जो भी हो जाए मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल करना ही है और फिर पंजाब की टीम ने अपने मैक्सी सिंह (मैक्सवेल) को 10.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीद ही लिया.