नई दिल्ली: सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चल रहा है जहां सौराष्ट्र के लिए अच्छी खबर नहीं है. रणजी ट्रॉफी में 2 दिन और बाकी हैं और सौराष्ट्र को यहां झटका लग चुका है. टीम इंडिया के नंबर 3 टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तबियत ठीक नहीं है. शुरू में जहां पुजारा को बुखार हो गया था तो वहीं अब पुजारा के पीठ में दिक्कत हो गई है.


ऐसे में कल पुजारा पूरे दिन मैदान पर नहीं आए जहां उनका स्कैन भी हुआ. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि अगर टीम को उनकी जरूरत हुई तो वो बल्लेबाजी करने जरूर आएंगे. फिलहाल वो ठीक है. समर्थ व्यास को पुजारा की जगह मैदान पर बुलाया गया है. मंगलवार को पुजारा ने अर्धशतक जड़ा जहां 237 गेंदों में उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. सौराष्ट्र ने इस विकेट पर पहले इनिंग्स में 425 रन बनाए.

अर्पित वसावड़ा के साथ मिलकर पुजारा ने पहले इनिंग्स में 142 रनों की साझेदारी की थी. तीसरे सेशन में वसावड़ा ने रणजी के फाइनल में अपना पहला अर्धशतक जमाया. इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 27 का था.

बता दें कि इससे पहले पुजारा को बुखार और इंफेक्शन हो गया था और सौराष्ट्र के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने नहीं आए. पुजारा सीधे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए जहां वो 40 मिनट तक खेले और उसके बाद वापस चले गए.

आज रणजी फाइनल का चौथा दिन है. जहां बंगाल की टीम ने 3 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 291 रनों से पीछे चल रही है.