Lausanne Diamond League: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में गैरमौजूद रहे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं. वह 26 अगस्त को शुरू हो रहे लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने कहा है कि मेडिकल आधार पर पूरी तरह फिट होने के बाद ही नीरज लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा ले सकेंगे. फिलहाल, नीरज चोपड़ा का नाम इस टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में शामिल है.


24 साल के नीरज चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन में पिछले महीने हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लगी थी. यहां उन्होंने रजत पदक जीता था. इस पदक के साथ ही वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले केवल अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में भारत को पदक दिलाया था.


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगी चोट के बाद नीरज को बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से नाम वापस लेना पड़ा था. उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था. नदीम ने 90 मीटर पार भाला फेंक कॉमनवेल्थ गोल्ड जीता था. फिलहाल, नीरज रिहैब से गुजर रहे हैं. मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है. नीरज ने अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में हासिल की थी. उन्होंने यहां गोल्ड मेडल जीता था. ओलंपिक में एथलेटिक्स के इतिहास में यह पहला भारतीय स्वर्ण पदक था.


यह भी पढ़े..


Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच


IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'