Actor Ajith Kumar Crashes Race Car: साउथ इंडियन फिल्म एक्टर अजित कुमार इन दिनों चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनकी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनकी रेसिंग कार के एक्सीडेंट को लेकर है. रेसिंग के लिए अजित कुमार का जुनून कोई नई बात नहीं है. उन्हें टीनएज से ही मोटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी और 2000 के दशक में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रेसिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया था. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

कैसे हुआ एक्सीडेंट?दुबई 24 ऑवर रेस की तैयारी कर रहे अजित कुमार मंगलवार को रेसिंग ट्रैक पर हुए हादसे के बाद सुर्खियों में आ गए. वीडियो में अजित की तेज रफ्तार कार ट्रैक की सेफ्टी फेंस से टकराती है और घूमकर रुक जाती है. दुर्घटना के बाद अजित को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस में हड़कंप मच गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि अजित कुमार इस हादसे में बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.

आपको बता दें कि अब एक दशक के बाद वह अपनी टीम 'अजित कुमार रेसिंग' के साथ ट्रैक पर लौटे हैं. इस रेस में उनका मुकाबला अपने टीम साथी मैथ्यू डेट्री, फैबियन डुफिक्स और कैमरन मैकलियोड से होने वाला था.

मैनेजर ने बताया इंजरी अपडेटउनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया, "अजित ठीक हैं और स्वस्थ हैं. हादसे के समय वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे." हालांकि रेसिंग में इस प्रकार की घटनाएं सामान्य हैं, फिर भी इस वीडियो ने फैंस को चिंतित कर दिया. वे एक्टर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे थे.

कौन हैं अजित कुमारअजित कुमार तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही रेसिंग के प्रति उनका जुनून भी तारीफ का विषय रहा है. फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं, जिनमें "विदमुइरची" और "गुड बैड अग्ली" शामिल हैं. "गुड बैड अग्ली", जिसमें त्रिशा भी मुख्य भूमिका में हैं, या फिल्म  आने वाले पोंगल त्यौहार पर रिलीज़ हो सकती है.

यह भी पढ़ें:BGT 2024-25 Audience Attendance: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड, भूटान की आबादी से ज्यादा दर्शक रहे स्टेडियम में मौजूद