इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में डिविलियर्स ने युवराज को इस मामले में छोड़ा पीछे
डिविलिर्स ने 200 सौ या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 7 बार 30 रन या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है.
इस पारी के साथ ही डिविलियर्स उन खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे पहुंच गए हैं, जिन्होंने दो सौ या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा बार 30 रनों की पारियां खेली हैं.
एबी डिविलियर्स ने इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा.
गौरतलब है कि डिविलियर्स से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के पास था. युवराज ने ये कारनामा 6 बार किया था.
आपको बता दें कि इस टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर कब्जा कर लिया.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है.