WPL का दूसरा सीजन 24 फेरवारी से शुरू हो गया था जिसका आज 5 व मैच Gujarat Giants और Royal Challangers Bangalore के बीच में M ChinnaSwamy Stadium में खेला गया । मैच में rcb ने टॉस जीत कर फील्डिंग चुनी और टीम ने चेस करते हुए 8 विकेटों से आसान जीत हासिल की । गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 107 रन बनाए। दूसरी और मैच विनिंग टीम के सामने 108 रनों का लक्ष्य था जो उन्होंने आसानी से बना लिया और मुक़ाबला अपने नाम किया ।