WPL का आज 19 va मैच RCB और Mumbai Indians की बीच में खेला गया , जहा रकब की टीम ने 7 विकेट से मैच को आसानी से अपने नाम करलिया , पहले टॉस जीत कर RCB की टीम ने गेंदबाज़ी का फैसला किया , मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी Mumbai Indians की टीम 19 ओवर में ही सिमट गयी और Rcb के सामने उन्होंने 114 रन्स का लक्ष्य रखा , वही RCB की तरफ टीम की कमान Richa Gosh और Ellyse Perry के हाथों में थी , दोनों के बीचे अछि साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम को आसान जीत दिलवादी।