WPL में आज UP Warriorz और RCB की टीम्स आमने सामने थी , जहाँ RCB ने 23 रन्स से जीत हासिल कर ली , पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में UP Warriorz टीम को 199 रन्स का विशाल लक्ष्य दिया। जहाँ UP warriorz की Alyssa Healy ने 56 रन्स के अच्छी स्टार्ट दी , लेकिन कड़ी कोशिश के बावजूद UP Warriorz लक्ष्य तक नहीं पहुँच पायी .