WWE में हाल ही में एक ऐसी वापसी देखने को मिली, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। सर्वाइवर सीरीज प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में द बेस्ट इन द वर्ल्ड सीएम पंक का म्यूजिक बजा और उन्होंने जैसे ही एरीना में एंट्री की उसी वक्त फैंस को यकीन नहीं हुआ और 17 हज़ार से ज्यादा फैंस खुशी से झूम उठे।