आंध्र के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने बुधवार को बल्ले से तबाही मचाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वामशी ने कडप्पा में रेलवे के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी में मैच के दौरान कमाल करते हुए एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए.