इस साल होने जारहे 11वीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 30 और 31 जनवरी को चंडीगढ़ में ओर्गनइजे करवाया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के नतीजों के जरिए ही पेरिस ओलिंपिक मिक्स्ड वॉक रेस के क्वालिफाइंग इवेंट के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा। बतादे होने जा रहे इस मिक्स्ड मैराथन रेस के लिए एथलीट का सिलेक्शन मेंस और विमेंस 20 किलोमीटर वॉक रेस से होगा। ओलिंपिक क्वालिफाइंग में हिस्सा लेने के लिए मेंस 20 किमी रेस में 1 घंटा 23 मिनट का समय लेने वाले एथलीट ही क्वालीफाई कर पाएंगे. ।