भारतीय टीम के लिए युवा ओपनिंग बल्लेबाजज़ शुभमण गिल ने बताया की उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना क्यों पसंद है,जी हा, भारतीय टीम के लिए इस जोड़ी ने पिछले 1 साल के अंदर काफी शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद ODI वर्ल्ड कप मै गिल का रोहित के साथ पारी की शुरुवात करना लगभग तय माना जा रहा है।