भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही चर्चा में हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेकर बीच दौरे से वापस लौटने का फैसला लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम से उनका पत्ता साफ हो गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई दो टेस्ट मैचों की टीम में भी इस खिलाड़ी का नाम नहीं है. ध्रुव जुरैल को पहली बार चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया.