टीम इंडिया ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है, इनकी कोचिंग में खेलने वाले खिलाड़ी भी खुलेआम इस बात को स्वीकार करते हैं कि, उनके प्रदर्शन में सुधार राहुल द्रविड़ की वजह से हुआ है। हालांकि, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वह दोबारा से भारतीय कोच नहीं बनना चाहते और अनुबंध नहीं बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि द्रविड़ आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, द्रविड़ आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के साथ बातचीत कर रहे हैं।