Pakistan के फॉर्मर फ़ास्ट बॉलर Mohammad Amir का इंडियन लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर Arshdeep Singh को लेकर एक स्टेटमेंट सामने आया है उनका मन्ना है की इंडिया की लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर की तलाश अब खतम हुई ,इंडियन टीम मैनेजमेंट ने इस दौरान काफी फ़ास्ट बोलर्स को चेक किआ लेकिन कोई भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुआ Mohammad Amir ने दुबई में हो रही एक T20 लीग में कहा की Arshdeep Singh के पास बहुत कैपेबिलिटीज हैं और उनके पास तेज़ गति से 135 और 140 स्पीड से बोलिंग कराने की भी क्षमता है और साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किआ है