बॉक्सिंग डे के मौके पर शुरू हो रही सीरीज का पहला टेस्ट मैच Centurian के Superports Park में खेला जाएगा. इंडिया में इस समय Kl Rahul और KS Bharat के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं ,जिसमें हमें KL Rahul विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे , और वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हैं.’