भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से काफी लम्बे समय से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आयरलैंड दौरे के ज़रिए करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की. जिसमे इस दौरे के लिए भारत की कमान बुमराह को सौंपी गई. बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को शुरुआती दोनों मैच जिताकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त दिलाई.