हाल में चल रहे इंडिया vs इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अब तीसरा मैच खेला जाना है . इस सीरीज की शरुवात 25 जनवरी 2024 से हुई थी और सीरीज के शुरुवाती दो मैचेस में एक मैच इंग्लैंड ने जीता वही दूसरा मैच इंडिया के नाम रहा. अभी सीरीज का स्कोर 1 -1 पर चलरहा है, इस सीरीज तीसरा मैच अब 15 फेब से राजकोट में खेला जायेगा। bcci ने इस बार की प्लेइंग 11 का भी एलान कर दिया है । बतादे इस बार टीम से KS Bharat को बाहर किया गया है और उनकी जगह Dhruv Jurel को टीम में खेलना का मौका दिया गया है