India और England के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जारही है और अब इस सीरीज का तीसरा मैच 15 फ़रवरी से राजककोट में खेला जाना है. तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुँच गयी है वही दूसरी ओर टीम इंग्लैंड भी अबू डाबी में अपनी छुटियाँ मनाकर राजकोट पहुँच गयी है. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड टीम की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है. इंग्लैंड टीम के स्पिनर Rehan Ahmed को राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।