भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।