Asia Cup खत्म हो चुका है, अब बारी है India Vs Australia के one day मुक़ाबले की, पहला मुक़ाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में है जहा पर वर्ल्ड कप का एक भी मुक़ाबला नहीं खेला जाएगा, और कल होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के टिकट नहीं बिके हैं। इस पर Punjab Cricket Association (PCA) की तरफ से बाई वन-गेट वन फ्री का ऑफर दिया गया है। क्या टिकट न बिकना फंस के गुस्से के रूप में देख जा सकता है ?