इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान का स्लेजिंग बैकफायर कर गया। इंग्लैंड की पारी में जब शोएब बशीर बल्लेबाजी के लिए आए तो सरफराज ने एक छोटा सा बैंटर किया। सरफराज ने गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से कहा कि बशीर को हिंदी नहीं आती है, लेकिन तभी स्ट्राइक ले रहे बशीर कहते हैं कि उन्हें थोड़ी-थोड़ी हिंदी आती है।