पाकिस्तान के फ़ास्ट बॉलर Haris Rauf की परेशानियां ख़तम होने नाम ही नहीं ले रही हैं, और आजकल वो काफी चर्चाओं में भी चल रहे हैं ख़बरों की माने तो हारिस राउफ ने अपने PCB कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा बढ़ाने की मांग की और अगर उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को बड़ा भी दिया गया तब भी वो फिलहाल खेल नहीं पाएंगे क्योंकि वो लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में कंधे में चोट की वजह से चोटिल हो गए थे .