वक़्त भी बड़ा अजीब चीज़ है कभी आपको राजा बना देती है तो कभी तो आपकी सफलता के आगे आपकी मजबूरी को ला देता है ! पृथ्वी शॉ को ही ले लीजिये, इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में बल्ले से अपना जलवा बिखेर रहे भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बड़ा झटका लगा है। शॉ को घुटने में चोट की वजह से नॉर्थम्प्टनशायर के साथ अपनी काउंटी क्रिकेट की यात्रा पर विराम लगाना पड़ रहा है।