भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से दूर है, पिछले साल टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद प्रबंधन ने इस दिग्गज से मुंह मोड़ लिया। इस साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है, वेस्टइंडीज में इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम वनडे सीरीज खेल रही है। कई युवाओं को इस दौरे पर मौका दिया जा रहा है। इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा संकेत दिया है।