सोशल मीडिया पर विराट कोहली एक तस्वीर अचानक वायरल हुई है. इस तस्वीर में विराट कोहली की आंख और नाक में गहरी चोटें नजर आ रही हैं.खास बात यह भी है कि विराट कोहली ने खुद इस तस्वीर को शेयर किया है.इस तस्वीर के सामने आने के बाद से विराट के फैंस टेंशन में हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनके किंग को क्या हुआ है. बता दे इस तस्वीर में नजर आ रहे विराट वास्तव में घायल नहीं हुए थे. उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई थी. उनके चेहरे पर दिख रहे घांव महज मेकअप था. विराट ने यह तस्वीर सिर्फ एक पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई थी.