पिछले हफ्ते IND vs AUS World Cup फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप फाइनल में छह विकेट से हार के बाद भारत का तीसरा वनडे विश्व कप खिताब जीतने का ख्वाब चकनाचूर हो गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल से पहले विश्व कप में खेले सभी 10 मैच जीते थे, लेकिन अंतिम मैच में जीतने से चूक गई. इस हार के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के हाल का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. इस हार का असर भारत के कप्तान रोहित पर भी पड़ता दिख रहा है.बतादे , हाल ही में रोहित शर्मा की बेटी समाइरा का एक क्यूट वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है जिसमे मीडिया वाले रोहित शर्मा का हाल पूछते है है और समारीरा उनको जवाब देते हुए बोलती है की “वह एक कमरे में है, वह लगभग पॉजिटिव है और एक महीने के भीतर वह फिर से हंसेगे.”