Bharat और Afghanistan के बिच T20 मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसमे दूसरे T20 में भारत 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में एक बार फिर टीम के कप्तान Rohit Sharma बिना खाता खोले ही मैदान से वापसी कर गए. शून्य पर आउट तो हो गए हैं फिर भी रोहित ने रिकॉर्ड बना लिया. हिटमैन T20 International International में 150 मैच खेलने वाले पहले मेल क्रिकेटर बन गए !!