Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई एक बार फिर चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और पीएम पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए ऑपरेशान झाड़ू चला रहे हैं. ये हमारे सभी बड़े नेता को जेल में डालना चाहते हैं ताकि पार्टी खत्म हो जाए, लेकिन हमारे ऊपर बजरंगबली का हाथ है. हम हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और इससे बाहर भी निकल जाएंगे. 'आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है'- सीएम केजरीवाल का PM Modi को चैलेंज....