Lok Sabha Election 2024: पटना: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'हमने शुरूआत में कह दिया था कि अभी नया रिश्ता बना है। हमारे नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कितने दिन के लिए प्रधानमंत्री बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों टिप्पणी कर रहे हैं। वे अपने बारे में बताएं कि वे कितने दिन रहेंगे, कितने दिन रह सकते हैं या रहना चाहते हैं।' दूसरी तरफ देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... इसी बीच पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं...