Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो गया है...सभी पार्टियां पांचवे चरण के प्रचार में जुटी है...बीजेपी नेता अमित शाह कर टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पलटवार किया...उन्होंने कहा कि उनके पास संविधान को बदलने के कई तरीके हैं। गोलवलकर ने 'बंच ऑफ थॉट्स' लिखी थी, क्या उनमें से किसी ने कहा कि हम उस किताब को अस्वीकार करते हैं और हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है? इस पुस्तक (संविधान) में, अनुच्छेद 15 और 16 में सार्वजनिक रोजगार में आरक्षण के बारे में बात की गई है...अमित शाह ने जनता को कितना रोजगार दिया...नौकरियां ख़त्म करने से आरक्षण ही ख़त्म हो गया...अमित शाह के रवैये के अनुसार, न तो देश और न ही संविधान उनके हाथों में सुरक्षित है... इंदिरा गांधी के पास 400 (लोकसभा सीटें) नहीं थीं, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश बनाया क्योंकि उनके पास हिम्मत और हौसला था जो आपमें नहीं हो सकता.